विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ उपमंडल के पझौता व रासुमांदर क्षेत्र का दौरा कर जनता की समस्यओं का सुना व क्षेत्र में विकास कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को कार्यो को गति देने व गुणवत्ता के निर्देश दिए । इस दौरान विधायक रीना कश्यप ने बताया कि पच्छाद में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत 353 स्वयं सहायता समहू की लगभग 2800 महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि महिलाएं किचन गार्डनिंग करके स्वावलंबी बन सके ।
प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री एक बीघा योजना को आरंभ किया है जिसमे महिलाओं को एक लाख की राशि मिलकर घरद्वार पर रोजगार उप्लब्ध होगा ।
इस कार्यक्रम में भूमि सुधार, नर्सरी उत्पादन, पौधरोपण, केंचुआ खाद बनाना, जल संरक्षण आदि योजनाओं की स्वीकृति खण्ड विकास कार्यलय से मिलेगी। विधायक रीना कश्यप ने बताया कि इस योजना से प्रदेश की हजारो महिलाओं के समहू को लाभ मिलेगा । जिसके लिए हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते है ।