बिलासपुर के सदर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत ओयल गांव के एक 29 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी । युवक द्धारा फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार ओयल गांव में 29 वर्षीय युवक नरेश कुमार के परिजनों ने सुबह उसके कमरे में उसे फंदे से लटके हुए देखा।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक पिछले काफी वर्षो से अपने मामा के घर पर रहता था व उसकी शिक्षा भी यही पर हुई है। वहीं कोरोना महामारी के चलते लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अभी तक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।