मंडी के करसोग से लगभग 45 किलोमीटर दूर तत्तापानी के समीप मंगलवार दोपहर बाद कार दुर्घटना में पति-पत्नी व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। कार दुर्घटना में काल का ग्रास बने लोगों की पहचान दीपिका पत्नी कुलदीप गांव स्लोट खील तथा कुलदीप पुत्र घनश्याम गांव खील व जयदेव पुत्र बालक राम गांव खील के रूप में हुई है। कार दुर्घटना वाला स्थान बेहद गहरा है व राहत कार्यों के लिए शव निकालने को लेकर भी पुलिस व आम लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। एएसआई साहब सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। दर्जनों लोगों की मदद से शवों को गहरी खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर व डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विधायक हीरालाल ने कार दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।