हरियाणा के करनाल में एक विवाहित जोड़ा दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। शादी के 7 महीने बाद ही युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इसके बाद पति की मौत का गम न सह पाते हुए महिला ने आत्महत्या कर ली। बीती रात वह ट्रेन के आगे कूद गई। इस मामले में 174 की कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र की राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। घटना दिल्ली-अंबाला रेल ट्रैक पर स्थित नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास की है।
करनाल के राम नगर के युवक विपिन की शादी 7 महीने पहले ही नीलोखेड़ी कविता के साथ हुई थी। 4 अप्रैल को विपिन की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार करवाने के बाद उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी कविता को अपने साथ नीलोखेड़ी ले गए। बाद में कविता ने भी आत्महत्या कर ली। इस बात का पता तब चला, जब रात में अपने-अपने कमरे में सोए परिजन सुबह उठे तो कविता घर से लापता थी। उसे ढूंढने की कोशिशें शुरू की गई।
कविता को उसके घर वाले ढूंढ ही रहे थे कि इसी बीच रात में एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लेने के बारे में जानकारी मिली। जब परिजन कुरुक्षेत्र स्थित GRP स्टेशन पहुंचे तो ASI गुरदेव सिंह ने बताया कि देर रात करीब साढ़े 12 बजे नीलोखेड़ी रेलवे स्टेशन से ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। वह सूचना पाकर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने शव को LNJP सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया, फिर जब उसके परिजन पहुंचे तो उसकी शिनाख्त हुई।