महिला थाना ऊना के तहत हरोली उपमंडल की 21 वर्षीय युवती ने एक युवक पर दुराचार का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और अब किसी दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है। इतना ही नहीं युवक ने दोस्ती के दौरान न केवल अपना नाम गलत बताया, बल्कि खुद को सरकारी नौकर भी बताया। युवती का आरोप है कि युवक ने गाड़ी लेने के नाम पर करीब पौने लाख रुपये भी लिए है।
लेकिन अब युवक नीच जाति की लडक़ी कहते हुए शादी से इंकार करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऐसे में युवती ने महिला थाना ऊना में युवक के खिलाफ दुराचार करने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने भी युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी एक युवक के साथ दोस्ती हुई, जो कि खुद को सरकारी नौकर बता रहा था। शिकायत में युवती ने बताया कि युवक ने कहा कि हम जल्द शादी कर लेंगे। इससे पहले कार लेनी है, जिसके लिए उससे 1.20 लाख के अलावा 65 हजार रुपये और लिए। इसी बीच युवती को पता चला कि युवक की पहले ही सगाई हो चुकी है। सच्चाई जानने के लिए के लिए युवती जब युवक के घर पहुंची, तो पता चला कि युवक ने अपना नाम गलत बताया और सरकारी नौकर भी नहीं है। घर पहुंचने पर युवक के परिजनों ने नीच जाति कहते हुए अपमानित किया। इतने में युवक जब घर पहुंचा, तो युवक ने भी गंदी-गंदी गालियां देने के साथ मारपीट की। इतना ही
युवती को जान से मारने की भी धमकी दी। युवती ने मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना ऊना में दी है।