अर्की /सोलन
लक्ष्य शिक्षण संस्थान अर्की में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने एन एस एस के स्वयंसेवको भूकम्प आग व आग से बचने के साथ गैस सिलेंडर की आग को बुझाने के बारे में मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को निकालने व स्ट्रेचर के उपयोग के बारे में बताया व सिखाये ।
एनएसएस प्रभारी निधि ने एनएसएस के एक सप्ताह से चल रहे शिविर के छठे दिन दिन की कार्यशैली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छठे दिन फायर स्टेशन अर्की से आये फायर मैन धनीराम फायर मैन प्रेम लाल चालक हरीश चंद्र गृह रक्षक मनसाराम ने उपस्थित एनएसएस स्वयं सेवकों को किसी भी प्रकार की आपदा के समय बचाव व अन्य लोगो की सुरक्षा तथा घायलों को मलबे आदि से निकालने तथा स्ट्रेचर आदि के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही उन्होंने गैस सिलेंडर की आग पर काबू करने के बारे में जानकारी दी। पश्चात पुलिस स्टेशन अर्की से दूसरे सत्र में एएसआई कामेश्वर ठाकुर द्वारा रोड सेफ्टी व महिला अधिकार एवम सुरक्षा के अधिकारों व कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
प्रभारी निधि का कहना है कि स्वयंसेवको ने इन जानकारी में रुचि दिखाई व कुछ सवाल किए जिनका जवाब अग्नि शमन अधिकारी व पुलिस अधिकारी से किये जिनका इन अधिकारियों ने जवान देकर उनकी उत्सुकता का समाधान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य वीना गुप्ता ने अग्निशमन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी हेतु दिए गए समय का हेतु विभाग का धन्यावाद व्यक्त किया।