उपमंडल सरकाघाट में गत रात्रि को आए भारी तूफान के कारण जहां चंद्राकडी के जंगल व आस पास के गांव में दर्जनो पेड गिरने से जहां सडक मार्ग व रास्ते बंद हो गए। वहीं कई सैंकडो छोटे वडे बाहन पेडों की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। तुफान का यह सिलसिला यहीं समाप्त नहीं हुआ वल्कि क्षेत्र में करीव चार दर्जन घरों व गउशालाओं की छते उड गई !हालांकि यह तुफान ज्यादा दे नहीं रहा लेकिन सरकाघाट मे करोडो का नुकशान कर गया।
नगर पंचायत सरकाघाट की वार्ड चार कलस के मेघराज परमार के मकान पर सफेदे का पेड गिर जाने से भारी नुक्सान हुआ है। कुठेहड मे शौचालय पर पेड गिरने से शौचालय चकनाचूर है व पेड गिरने से कई वाहन जिनमे कार वसें क्षतिग्रस्त हो गई ! यही नहीं ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ पंचायत के गांव जबोठ में भारी नुकसान हुआ है।