हिमाचल में चर्चित गुड़िया हत्याकांड मामले में सूरज हत्याकांड से जुड़े केस में आरोपी पुलिस अधिकारी को महकमे में अहम पद पर तैनाती देने पर विवाद हो गया है। बता दे सेवानिवृत्त डीआईजी विनोद धवन ने इसे लेकर डीजीपी संजय कुंडू को लंबी चिट्ठी भेजी है। धवन ने आरोपी अधिकारी को महत्वपूर्ण पद से हटाने का आग्रह किया है ताकि मामले की जांच प्रभावित न हो। युग हत्याकांड में भी विनोद धवन पर्यवेक्षण अधिकारी रह चुके हैं। विनोद धवन ने डीजीपी से आग्रह किया है कि आरोपी पुलिस अधिकारी मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन्हें महत्वपूर्ण पद पर तैनाती नहीं दी जानी चाहिए।
जांच प्रभावित करने के लिए यह अधिकारी पहले भी अधीनस्थ अधिकारियों पर दबाव बना चुके हैं, जिसकी शिकायत भी हो चुकी है। अब आरटीआई के जरिये मामले से जुड़े अधिकारियों को परेशान करने का प्रयास भी चल रहा है। गुड़िया मामले से पहले भी आरोपी पुलिस अधिकारी की कई अन्य मामलों में संदेहास्पद भूमिका रही है। उन्होंने डीजीपी से इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाने का आग्रह किया है। हालांकि डीजीपी संजय कुंडू से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने इस विषय पर टिप्पणी नहीं की।