शिमला,08 फरवरी
हिमाचल में मंगलवार से मौसम फिर करवट बदलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार मंगलवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी की संभावना है। वहीं विभाग ने बुधवार यानी 9 फरवरी को प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी किया। इस दौरान प्रदेश के अधिकतर मध्यम व पर्वतीय क्षेत्रों बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
इसके अतिरिक्त मैदानी इलाकों में भारी बारिश का संभावना जताई है। वहीं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रदेश में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी जिला कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा की उदयपुर, किलाड़ के लिए जारी की गई है।