ऊना, 27 मार्च
सदर थाना के तहत अप्पर बसाल में 25 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की पहचान राजेश कुमार (25) पुत्र सूरम सिंह निवासी अप्पर बसाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि को राजेश कुमार रोजाना की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह राजेश की माता जब चाय देने के लिए दरवाजा खोला, तो पाया कि बेटा पंखे से लटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज किए हैं। राजेश ने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।