ऊना
हिमाचल के ऊना जिला में 4 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक प्राइवेट स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने स्कूल वैन में बच्ची के संग गलत हरकतें की।इस संबंध में बच्ची की मां ने गगरेट पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ करेगी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी 4 साल की बेटी यूकेजी में पढ़ती है। महिला का आरोप है कि स्कूल वैन में सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें व बदतमीजी की है। सिक्योरिटी गार्ड ने पहले भी बच्ची के साथ इस तरह का कृत्य किया था और उसकी परिजनों ने शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। महिला ने बताया कि इस बार सिक्योरिटी गार्ड ने उनकी बच्ची से स्कूल वैन में गंदी हरकत की।
मामाले को लेकर एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला के शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच आगे बढ़ा दी गई है।