हिमाचल सरकार ने 1988 बैच के IFS राजीव कुमार को वन विभाग का मुखिया लगाया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी (DPC) की सिफारिश पर सरकार ने उन्हें प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर फॉरेस्ट लगाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।
इससे पहले राजीव कुमार वन विभाग का एडिशनल चार्ज देख रहे थे। यह कार्यभार उन्हें पूर्व वीके तिवारी के रिटायर होने के बाद दिया गया था। 5 महीने से DPC नहीं होने की वजह से इनकी तैनाती नहीं हो पाई थी।
अब DPC के बाद सरकार ने राजीव कुमार को वन विभाग का मुखिया बना दिया है। सीनियोरिटी में राजीव नंबर 2 पर है। इनसे सीनियर IFS समीर रस्तोगी अभी सेंटर डेपुटेशन पर है। प्रदेश में सबसे सीनियर राजीव कुमार ही है।