दिनांक 04-08-2023 (शुक्रवार) को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज, शुराला, चम्याना नजदीक भट्टाकुफ़र शिमला के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस शिमला के सहायक सचिव श्री संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस श्रीमती जानकी शुक्ला एवं श्रीमती (डा) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबन्ध समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, नई दिल्ली द्वारा सबसे पहले चिनार का पौधा लगा कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें चिनार सहित 200 पौधों को रोपित किया गया जिसमें चिनार के 10, हयड्रेंजिआ के 100, दयार के 20, हैजिस के 20, सारू के 30 व अन्य प्रजाति के पौधे शामिल है। उसके पश्चात् माननीय अध्यक्षा द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया जिसमें शूराला, चम्याना, शनान एवं भट्टाकुफ़र के स्थानीय लोगों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया। श्रीमती जानकी शुक्ला, माननीय अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शिमला एवं शिमला नर्सिंग कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही गतिविधि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भूमि के दोहन को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए तथा साथ हि साथ इनकी सही तरह से देखभाल कि व्यवस्था भी सुनिश्चित कि जानी चाहिए। मुख्य अतिथि महोदय ने नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के आयोजन के संधर्भ में कहा कि मैं आशा करती हूँ कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को किया जाना चाहिए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान अस्पताल से आये 12 दन्त चिकित्सकों के दल, दीन दयाल अस्पताल, शिमला से आए गायनोक्लोजिस्ट एवं चिकित्सक तथा श्रीमती (डॉ०) नेहा सूद, त्वचा विशेषज्ञ ने भाग लिया तथा उनके द्वारा स्थानीय लोगों सहित शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र- छात्राओं की नि:शुल्क जाँच कि गई। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा शिमला नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुराला के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट भी प्रदान की गई।
श्री मोहित सूद, प्रबंध निदेशक शिमला नर्सिंग कॉलेज शुराला ने बताया कि माननीय लेडी गवर्नर एवं अधयक्ष अस्पताल कल्याण अनुभाग श्रीमती जानकी शुक्ला जी, श्रीमती (डा) साधना ठाकुर, सदस्य, राष्ट्रीय प्रबन्ध समिति, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, नई दिल्ली , राज्य रेडक्रॉस से आये प्रतिनिधियों, एवं सदस्यों, वन विभाग से आये कर्मचारियों , इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान अस्पताल एवं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आये चिकित्सकों के दलों का भी धन्यवाद किया।
श्रीमती (डा) किमी सूद, सचिव, शिमला नर्सिंग कॉलेज एवं मानद सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों का अभिवादन करते हुए कहा कि “गो ग्रीन ” पहल के तहत इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा ताकि हम अपने पर्यवरण को साफ़ सुथरा रख सकें।
शिमला नर्सिंग कॉलेज, शुराला के प्रधानाचार्य श्रीमती (डा) कृष्णा चौहान ने कहा कि माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के यहाँ पर पधारने से समस्त जनता व् छात्र–छात्राएं गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा कि भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।स्वस्थ्य शिविर में कुल 150 लोग लाभावित हुए।
हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस व् शिमला नर्सिंग कॉलेज, शुराला द्वारा वृक्षारोपण एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment