अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झंडुत्ता इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा झंडुता महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकर्ता तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुरप्रीत ने की इस मौके पर उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को प्रति वर्ष अभाविप के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसी उपलक्ष्य में यह पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री जी के निधन के कारण यह कार्यक्रम 12 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया गया था, जो कि महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएफएस जिला संयोजिका स्वाति सहित अन्य कार्यकर्ता भानु, आकांक्षा, अक्षय, राहुल, निखिल भी उपस्थित रहे।