हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 10 11 व 12 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है।
8 व 9 अगस्त को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है। प्रदेश में सोमवार को धर्मशाला में सबसे अधिक 30.2, मंडी में पांच व ऊना में चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ताजा वर्षा के बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में एक एनएच सहित 212 सड़कें यातायात के लिए बंद है।