हिमाचल प्रदेश में मानसून पूरे रंग में है। पिछले कल से राज्य के अनेक क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई है। शिमला व आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से आज दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा। आगामी दिनों में मानसून के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक राज्य में व्यापक बारिश की आशंका जताई है। शिमला सहित मध्यपर्वतीय इलाकों में अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के लिए 9 से 12 जुलाई और मैदानों के लिए 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में 11 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उन्होंने शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिलों में अगले चार दिन गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसी तरह की चेतावनी 10 व 11 जुलाई को मैदानी क्षेत्रों के लिए दी गई है। 14 जुलाई तक समूचे प्रदेश में मानसून की व्यापक बारिश होने की संभावना है।