हिमाचल के राज्य सरकारी और निजी स्कूलों में 31 मई तक विशेष छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं होगी। सभी स्कूलो के प्रिंसिपलों को बच्चों को छुट्टियों में होम वर्क देने को कहा दिया है और छुट्टियों के बाद बच्चों के टेस्ट होंगे।
वहीं, कॉलेजों में भी 10 जून तक क्लासें नहीं लगेंगी। डिग्री कॉलेजों में हर साल 22 मई से 16 जून तक होने वाली छुट्टियों को कोरोना वायरस को देखते हुए एक सप्ताह पहले 18 मई से 10 जून तक देने के आदेश जारी किए हैं।
कोरोना वायरस से बचाव को लॉकडाउन-4 से पहले ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्कूलों में हुई दो सप्ताह की विशेष छुट्टियां मानसून और त्योहारों के अवकाश में समाहित होंगी। यानी मानसून सहित दिवाली की छुट्टियों पर कैंची चलेगी।
डिग्री कॉलेजों सहित संस्कृत, बीएड और हिमाचल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 22 मई से प्रस्तावित छुट्टियों को सरकार ने एक सप्ताह पहले देने का फैसला लिया है। कॉलेज खुलने के बाद यहां परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। स्कूल कब खुलेंगे, इस पर आगामी दिनों में हालात के अनुसार सरकार फैसला लेगी।