चम्बा
हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालु अब भरमौर से पवित्र डल झील तक मात्र सात मिनट में पहुंच सकेंगे। समुद्रतल से 13,390 फीट की ऊंचाई पर मणिमहेश झील के पास पर्यटन विभाग चंबा हेलीपैड बना कर श्रद्धालुओं का सफर आसान करना चाहता है।
बहरहाल, लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर मणिमहेश यात्रा आरंभ होने से पहले पवित्र मणिमहेश झील के समीप हेलिकॉप्टर उतारने की योजना को अमलीजामा पहनाने में जुटा हुआ है। भरमौर से पवित्र झील तक की दूरी 29 किलोमीटर है। इसे पैदल तय करने में करीब 12 घंटे लगते हैं।
पीडब्ल्यूडी मंडल भरमौर के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि मणिमहेश यात्रा आरंभ होने से पहले हेलीपैड के निर्माण कार्य पूरा का लक्ष्य रखा है।
पहली बार श्रद्धालुओं को भरमौर से मणिमहेश झील के लिए चॉपर की सुविधा मिलेगी। हेलीपैड में दो चॉपर उतर सकेंगे। पर्यटन विभाग ने पीडब्ल्यूडी मंडल भरमौर को हेलीपैड निर्माण करने के लिए 50 लाख जारी कर दिए हैं। श्रीकृष्ण अष्टमी (भाद्रपद शुक्ल अष्टमी) से श्रीराधाष्टमी (भाद्रपद शुल्क अष्टमी) के मध्य पवित्र मणिमहेश यात्रा में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा के दौरान 14 किमी की खड़ी चढ़ाई में असमर्थ श्रद्धालु कई बार आगे नहीं जा पाते हैं।