जिला सोलन के अर्की तहसील से कार्तिकेय शर्मा बने HAS अधिकारी जिससे पूरे क्षेत्र में वह परिवार वालों को खुशी हुई है। कार्तिकेय शर्मा खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला इंस्पेक्टर अधिकारी बन कर अपनी सेवाएं प्रदेश को देंगे।
कार्तिक शर्मा ने अपनी पढ़ाई दयानन्द पब्लिक स्कूल से की है। कार्तिक ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई NIT हमीरपुर से की है। फिर उन्होंने 2020 में HP Allied – Rank 9- एक्साइज एंड टैक्सशन इंस्पेक्टर का पद हासिल किया। 2021- UPSC CAPF-AIR 20,2022- में कार्तिक ने HAS Rank 8- सिलेक्टेड as डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर फ़ूड एंड सिविल सप्लाइस डिपार्टमेंट में पोस्टिंग मिली। अब HAS की परीक्षा मैं उन्हें 3रैंक प्राप्त हुआ।










