शिमला,31मार्च
हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी होगा। पहली से आठवीं कक्षा तक विद्यार्थियों की बीते दिनों परीक्षाएं हुई हैं। शुक्रवार से इन स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। नौवीं कक्षा का पांच अप्रैल और 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को जारी होगा।
गुरुवार को ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शिक्षक-अभिभावक संवाद भी होगा। इस दौरान विद्यार्थियों की कमियों को दूर करने को लेकर चर्चा की जाएगी। वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले गुरुवार को कई स्कूलों में एसएमसी की बैठकें भी होगीं।