पीड़ित परिवारों को दिलाई जाएगी हर यथासंभव सहायता- अदित्य विक्रम सिंह
– सैंज कुल्लू, 17दिसंबर
सैंज घाटी की गाड़ा पारली पंचायत के मझान गाँव मे पिछले दिन हुई आगजनी की घटना से प्रभावित हुए परिवार कुल्लू दौरे पर आ रही मंडी लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह से कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मिलेंगे! यह जानकारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव आदित्य विक्रम सिंह ने दी है उन्होंने कहा है कि गत दिनों सैंज घाटी के गाड़ा पाली पंचायत के मझान गांव में हुए भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को सांसद निधि से राहत राशि दिलाई जाएगी ! जिसके लिए उनकी अगुवाई में 18 दिसंबर को कुल्लू दौरे पर आ रही मंडी लोकसभा के सांसद प्रतिभा सिंह से मझान गांव के प्रभावित लोग व जनप्रतिनिधि मिलेंगे! वही आदित्य विक्रम सिंह ने कहा है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंदर विभिन्न समस्याएं हैं उनका जिक्र भी नवनिर्वाचित सांसद के समक्ष रखा जाएगा जिससे बंजार विधानसभा के विकासात्मक कार्य ना होने से निराश हताश लोगों के कार्यो को करवाया जाएगा! ज्ञात रहे कि मझान गांव में हुए।
भीषण अग्निकांड से प्रभावित हुए लोगों को आदित्य विक्रम सिंह से बहुत आस है भी आगजनी की घटना के दूसरे दिन ही मसान गांव पहुंचे थे और लोगों का हालचाल जाना था और अपनी एक निजी से ₹35000 की नगद राशि उन लोगों को राहत के रूप में दी थी और प्रशासन से भी आग्रह किया था कि सभी प्रभावित परिवारों को राशन व टेंट व अन्य व्यवस्था सभी को जरूरत के अनुसार मिले ! ताकि इस कड़ाके की ठंड में बेघर हुए लोगों को राहत मिल सके !