प्रदेश के जिला मंडी उपमंडल जोगिंदरनगर के गुम्मा में चौहारघाटी के बड़ा देव हुरंग नारायण व बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट व देव गहरी का भव्य मिलन हुआ. इस मौके पर देव परंपरा अनुसार देव गहरी ने दोनो देवो का स्वागत किया.
इस मौके पर सैंकड़ों लोग इस देव परंपरा के गवाह बने व देवताओं ने देवलुओ के साथ नाटी भी डाली. बता दें कि एक अप्रैल को जोगिंदरनगर लघु शिवरात्रि मेले में तीनों देवता शिरकत करेंगे.
ग्रामीणों ने देवता की विधिवत पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया. इससे पहले दोनों देवता अपने अपने हार दौरे पर थे. आपको बता दें कि जहां चौहारघाटी के देवाधिदेव हुरंग नारायण मेले की शोभायात्रा की आगवानी करेंगे.