शिमला जिला के उपरी क्षेत्रों से बीते कल तक 2297382 सेब की पेटियां देश व प्रदेश की विभिन्न मंडियों में पहूंच चुकी हैं ं। जिसकी पुष्टि एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने की है । गौर रहे कि प्रशासन द्वारा बीते 15 जुलाई से फागू में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । जहां पर सेब से लदी गाड़ियों का पूरा ब्यौरा रिकार्ड किया जाता है । कंट्रोल रूम फागू से मिली जानकारी के अनुसार ठियोग -शिमला मार्ग से 12 अगस्त तक 4191 ट्रक और 2630 पिकअप गाड़ियां कंट्रोल रूम में गाड़ियों का रिकार्ड चैक किया गया है । कंट्रोल रूम में पुलिस के अतिरिक्त राजस्व विभाग के पटवारी अथवा पंचायत सचिव और उद्यान विभाग के फील्ड अधिकारी को तैनात किया गया है । यह नियंत्रण कक्ष बीते 15 जुलाई से चौबिस घंटे कार्य कर रहा है । इसके अतिरिक्त सिरमौर की सीमा पर बलग के नैना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । क्योंकि रोहड़ू, जुब्बल व कोटखाई का अधिकांश सेब छैला-नेरीपुल-सोलन रूट से मंडियों में पहूंचता है ।
गौर रहे कि जिला के उपरी क्षेत्रों से सेब का सीजन आरंभ हो चुका है जिसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा फागू में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । जहां पर सेब से लदी गाड़ियों का नंबर व पेटियों की संख्या तथा ड्राईवर का नाम व पता दर्ज किया जाता है। एसडीएम ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में जिला की 9 फल व सब्जी मंडियों से आने वाले सेब का पूरा रिकार्ड दर्ज किया जाता है जिसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है ।
जिला की 9 फल मंडियों ं रामपुर, कूल्लू के सैंज, पराला, रोहड़ू, कोटखाई , ठियोग, नारकंडा, खड़ापत्थर इत्यादि से आने वाले सेब का इस कंट्रोल रूम में पूरा रिकार्ड रखा जाता है । अतीत में जिस प्रकार सेब की गाड़ियां गुम हो जाती थी परंतु प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है जिसमें गाड़ियों के गुम होने स्थिति में इसका तुरंत पता लग सकेगा ।