शिमला 23 सितंबर
मशोबरा ब्लाॅक के कोटी व बलदेंया में उप तहसीलें तथा पीरन में पशु अस्पताल खोलने के लिए मंत्रीमंडल में दी गई मंजूरी का कसुपंटी भाजपा ने स्वागत किया है । प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य विजय ज्योति सेन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, महासचिव पवन शर्मा, जिला भाजपा सदस्य प्रीतम सिंह ठाकुर, पीरन पंचायत की प्रधान किरण शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजीव कुमार सहित अनेक भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।
विजय ज्योति सेन ने बताया कि बीते दिनोें सीएम के कोटी प्रवास के दौरान उनके द्वारा बलदेयां और कोटी में उप तहसील तथा पीरन में पशु अस्पताल खोलने की मांग की गई थी जोकि एक माह के अंतराल में सीएम द्वारा पूरी कर दी गई है ।
बताया कि कोटी में उप तहसील खुलने से इस क्षेत्र की करीब सात पंचायतों को लाभ मिलेगा । प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि पीरन में पशु औषधालय का दर्जा बढ़कार अस्पताल करनेे से पशुपालकों को अब अपने गौवंश के उपचार के लिए कोटी अथवा जुन्गा नहीं जाना पड़ेगा ।