गत दिनों उड़ीसा के भुवनेश्वर में मजदूरी करने गए मजदूरों के लॉकडाउन कर्फ्यू में फंसे मजदूरों को श्री नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने अपने खर्चे पर इन लोगों को घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।भुवनेश्वर में फंसे इन 19 लोगो जिनमें जिला बिलासपुर के 7, सोलन के 10, ऊना का 1 तथा पंजाब का भी 1 मजदूर शामिल है को भुवनेश्वर में रेल की टिकटें पहुंचा दी गई हैं।
भुवनेश्वर से दिल्ली तक 1 टिकट की कीमत 3500 रु प्रति व्यक्ति खर्चा आया है तो दिल्ली से प्रदेश के बार्डर स्वारघाट तक पहुंचाने के लिए भी विधायक राम लाल ठाकुर द्वारा इन मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था की गई है।