ऊना के उप मंडल अंब के कलरूही-मथेहड़ रोड पर पुलिस ने एक कार सवार युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान उपमंडल अंब मुख्यालय निवासी विशाल ठाकुर पुत्र मोहन सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कलरुही-मथेहड़ रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास ईऑन कार (एचपी19सी-4226) में सवार युवक को 6.58 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा। पूछताछ के आरोपी ने अपना नाम पता विशाल ठाकुर पुत्र मोहन सिंह निवासी अंब बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।