सौरव कुमार
सदर थाना ऊना के तहत डंगोली में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला है। मृतक की पहचान कर्मचंद पुत्र बरियाम सिंह निवासी डंगोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। कर्मचंद ने आत्महत्या की या हत्या हुई है, इसको लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है।
पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। एएसपी ऊना विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्य में मामला सुसाइड का लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा।