कोरोना परिस्थिति के बीच प्रदेश के विभिन्न विभागों में बंद पद भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य लोकसेवा आयोग ने एचएएस सहित विभिन्न पदों के लिए अगस्त से अक्टूबर तक लिखित परीक्षाएं लेने की योजना तैयार कर ली है। वीरवार को आयोग ने संभावित तारीखों को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता और कोरोनावायरस की स्थिति को देखते हुए इन संभावित तारीखों में बदलाव भी किए जा सकते हैं।
राज्य लोकसेवा आयोग से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रदेश सबआर्डिनेट एलाइड सेवा की मुख्य लिखित परीक्षा छह और सात अगस्त को होगी। इसके अलावा स्कूल प्रवक्ता न्यू के इतिहास विषय के पद के लिए स्नातक परीक्षा 16 अगस्त और हिंदी विषय के लिए 23 अगस्त को होगी।
राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की पूर्व परीक्षा छह सितंबर, नगर निकायों में कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए 27 सितंबर, राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद के लिए 11 नवंबर और तहसील कल्याण अधिकारी के पद के लिए 25 नवंबर को परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाओं में भी पूर्वी होगा।
इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर के लिए कंप्यूटर परीक्षा 14 सितंबर, एच.आर.शिप में प्रबंधक तकनीकी के लिए 16 सितंबर और क्षेत्रीय प्रबंधक के पद के लिए 18 सितंबर को होगी।