हिमाचल प्रदेश ट्रेजरी सर्विस आॅफिसर्ज एसोसिएशन (एचपीटीएसओए) ने ‘एचपी एसडीएमए कोविड-19’ राज्य आपदा रिस्पाॅंस फंड में आज यहां 5.35 लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता करने में सहायक सिद्ध होगा।
निदेशक ट्रेजरी डी.डी. शर्मा, अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज, डी.टी.ओ. शिमला और एसोसिएशन के प्रधान जगदीश शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।