एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय में हिमालयन गॉट टैलेंट के तहत आॅडीशन में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, देश-प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
शिमला, मई 4
हिमाचल में प्रमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज संस्था द्वारा हिमालयन गॉट टैलेंट के नाम से इन दिनों प्रदेश भर में आगामी राज्य स्तरीय हिमालयन गॉट टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गीत-संगीत और नाट्य कलाओं में रुचि रखने वाले युवाओं के ऑडीशन लिए जा रहे है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला के स्थानीय एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के सभागार में वीरवार को हिम टीवी की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में आॅडीशन के सिलसिले में बहुत से एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय में भारत के कई राज्यों जिनमें उत्तर-पूर्व राज्यों से अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत व नाट्य कलाओं के विविध रंगों व संस्कृतियों को एक रंग में प्रस्तुत कर भारत की विविधता में एकता को प्रदर्शित किया। इस ऑडिशन कार्यक्रम में हिंदी, इंग्लिशफिल्मी गाने, हिमाचली पहाड़ी नाटियाँ व लोक-गीत, पंजाबी गाने, हास्य, मॉडलिंग और नाट्य प्रतियोगिता के लिए के करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस ऑडिशन कार्यक्रम में एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत, प्रो-चांसलर प्रो. डॉ. रमेश चौहान और वाईस-चांसलर प्रो. डॉ. आर. एस. चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, जबकि ग्रोवर-फ़िल्म-प्रोडक्शन व इवेंट आर्गेनाइजर व स्टेट-आर्गेनाइजर शिमला की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर मीतू ग्रोवर और डांसिंग में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ करवा चुके डी-पायरेट्स डांस अकादमी कुल्लू के मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश इस ऑडिशन-प्रतियोगिता के मुख्य जज की भूमिका में रहे।
कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना व दीपप्रज्वलन से किया गया। एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के प्रबंधन विभाग की ओर से सभी मुख्य अतिथियों और ऑडिशन के जजों को हिमाचली टोपी व शॉल भेंटकर स्वागत किया गया।
ऑडिशन प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे प्रो-चांसलर प्रो. डॉ. रमेश चौहान ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उसे सही मंच देने की आवश्यकता है और युवाओं को अगर बेहतर अवसर व मंच प्रदान किया जाए तो वे आगे चलकर समाज व राष्ट-सेवा के लिए बेहतर काम कर पाएंगे। प्रो. रमेश चौहान ने कहा कि हिमाचल में प्रमोटर्स ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल हेरिटेज संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय हैं। उन्होंने ने कहा कि हिम टीवी के आयोजकों द्वारा ऑडिशन प्रतियोगिता के लिए एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय में आयोजित करवाए जाने पर एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के छात्र-संगठन की ओर से धन्यवाद किया कि भविष्य में इस मंच से कई प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। प्रो. चौहान ने कहा कि एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता से लेकर अंतराष्ट्रीय शिमला समर फेस्टिवल में भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। वहीं चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत ने इस ऑडिशन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि शैक्षणिक अध्धयन के साथ सृजनात्मक कार्य युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के मंच कारगर साबित होते हैं और यह पढ़ाई के साथ शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किए जाते रहने चाहिए। चांसलर विक्रांत ने कहा कि युवाओं को अपनी प्रतिभा व टैलेंट प्रदर्शित करने के लिए शुरुआती दौर से ही अवसर मिलते रहने चाहिए। चांसलर इंजीनियर सुमन विक्रांत ने स्कूल ऑफ साइंसेज की डीन प्रो.डॉ. रोहिणी धरेला, डॉ. मनिंदर कौर को इस ऑडिशन कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। स्वामी विवेकानंद हिमगिरि छात्रावास के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया जबकि एपीजी शिमला विश्ववविद्यालय के फ़िल्म सोसाइटी ऑफ स्टूडेंट्स और क्रिस्टीना बैंड की टीम ने अपनी नाट्य शैली और हिंदी-इंग्लिश गानों पर सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया। ऑडिशन कार्यक्रम में जज रहे मीतू ग्रोवर और नीतीश ने बताया कि इस ऑडिशन प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय ऑडिशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया जाएगा।