हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार एमसीए, एमटेक और एम फार्मेसी की काउंसलिंग हुई। काउंसलिंग में 133 सीटें आवंटित की गई, जिसमें एमसीए की 68, एमटेक की 27 और एम फार्मेसी की 38 सीटें है। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित हुई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थानों में दस अगस्त सायं चार बजे तक रिपोर्ट करनी होगी, जो तय समय अवधि में संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता प्रो जयदेव ने कहा कि बी आर्क की काउंसलिंग 10 अगस्त को राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में होगी। वहीं, बी फार्मेसी और बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में होगी। बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 10 अगस्त को और बीटेक (लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग 11 अगस्त को आयोजित की जाएगी।