जिला में लाॅकडाउन का असर धीरे-धीरे साफ दिखने लगा है। जिला में सब्जियों की कमी होने लगी है वहीं दाम भी धीरे-धीरे भी बढ़ने लगे है। समय रहते यदि उचित कदम न उठाए गए तो यह दाम ओर अधिक बढ़ सकते है। स्थानीय लोगों का कहना कि प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा जा रहा है। पुलिस बल बाजार में घुम-घुम कर लोगो को जागरूक कर रहे है। सोलन में आज छूट के दौरान लोग बाजार में ख़रीददारी करते दिखाई दिए। करियाना दवाइयों व फल सब्जियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर ख़रीददारी की। लोग लाईनों में लगकर सामान लेते दिखाई दिए।
सोलन में सफाई पानी एवं अन्य व्यवस्था का जिम्मा नगर परिषद् का है। जिसके लिए नगर परिषद् ने पूरे इंतजाम किए है। नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए लाॅकडाउन के दौरान सफाई पानी व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा रही है।