उपमण्डल धर्मपुर की उपतहसील टिहरा के तहत मन्योह गांव में गत रात्रि के 9 बजे एक कार के करीब 200 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समीप रहने वाले बसंत सिंह पुत्र लजू राम ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह रात के 9 बजे के करीब अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था तो उसे सामने से आती हुई एक गाड़ी के गिरने की जोर की आवाज सुनाई दी।बसंत सिंह ने तत्काल आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और दुर्घटना स्थल पर पँहुचे।
बहां जाकर देखा कि एक कार जिसे अजय कुमार पुत्र रमेश चंद गांव लाम्बरी चला रहा था, चालक की लापरवाही से दुर्घटना का शिकार हो गई थी।गांव के लोगों ने रात के अंधेरे में तीनों युवकों को सड़क तक पंहुचाया।दुर्घटना के समय कार में चालक सहित तीन युवक अजय कुमार पुत्र रमेश चंद गांव लाम्बरी,राकेश पुत्र जोगिंदर सिंह गांव मन्योह और अजय कुमार बैठे थे।
गांव वालों ने तीनों युवकों को एक निजी वाहन में डालकर वे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीहरा ले गए। जहां थोड़ी देर बाद अजय कुमार ने दम तोड़ दिया।तथा अन्य दो घायलों को उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफ़र कर दिया।
अस्पताल के चिकिसक ने दुर्घटना बारे पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने अस्पताल आकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।डी एस पी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।