हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक के बाद रेलवे ने कालका-शिमला के बीच चलने वाली 5 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है। आगामी आदेशों तक ये ट्रेनें बाधित रहेंगी। फिलहाल शिमला व सोलन में रूके हुए सैलानियों को वापिस जाने की सुविधा के चलते एक ही ट्रेन इस ट्रैक पर चलेगी। कालका से शिमला के बीच रोजाना छह ट्रेने चलती हैं। उत्तर रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
शिमला रेलवे स्टेशन अधीक्षक प्रिंस सेठी ने बताया कि 21 मार्च यानी शनिवार से कालका-शिमला रेल ट्रैक पर चलने वाली 5 ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। ये ट्रेनें आगामी आदेशों तक बाधित रहेंगी। इस दौरान एक ही ट्रेन ट्रैक पर दौड़ेगी, जो कि शिमला से सुबह 10 बजे कालका के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छह टेªनें इस टैªक पर चल रही हैं। दरअसल कोरोना के संक्रमण के फैलने की आशंका के चलते प्रदेश में पर्यटकों के आने पर रोक लगाई गई है। पड़ोसी राज्यों से बड़ी तादाद में सैलानी कालका-शिमला रेल मार्ग से शिमला व सोलन पहुंचते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने इन टेªनों को बंद करने का फैसला लिया है।F