धर्मपुर :-विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रविवार देर रात एक मृत व्यक्ति मिला। धर्मपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस को सौप दिया है। रेलवे पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे धर्मपुर पुलिस को सूचना मिली कि धर्मपुर रेलवे स्टेशन से लगभग एक कि.मी.की दूरी एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बीचोंबीच गिरा हुआ मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद धर्मपुर पुलिस ने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई।
धर्मपुर पुलिस की ओर से दी गई सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस की जीआरपी टीम एमएमयू अस्पताल पहुंची। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। व्यक्ति जोगिन्द्र सिंह (32) धर्मपुर के रडो पेंद का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जिस जगह व्यक्ति मृत मिला वहीं आसपास एक बैग व बैग के किनारे इसका मोबाइल भी था। व्यक्ति की बाजू व शरीर पर गहरे घाव थे और खून से लथपथ था। पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस को बताया गया है।
रेलवे ब्रांच शिमला प्रभारी राज कुमार ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की मौत किस कारण हुई है यह जांच का विषय है। रेलवे पुलिस जांच कर रही है। हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है।