महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के समापन समारोह के कार्यक्रमों की श्रृखंला में आज नेहरू युवा केन्द्र रिकांग पिओ द्वारा आयोजित प्रभात फेरी को उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली रामलीला ग्राउंड से पंजाब नेश्नल बैंक तथा वापिस रामलीला ग्राउंड तक निकाली गई। प्रभात फेरी में स्थानीय महिला मण्डल, ब्रह्य कुमारी संस्था के सदस्य व युवा सेवा एवं खेल विभाग से संबंधित युवक मण्डल के सदस्यों के अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रभात फेरी में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने गांधी जी की शिक्षाओं पर आधारित स्लोगन के माध्यम से गांधी जी की शिक्षाओं व सिद्धांतों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
उपमण्डलाधिकारी डाॅ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि गांधी जी की शिक्षाएं व सिद्धांत आज के परिपेक्षय में और भी महत्वपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने प्रभात फेरी में भाग ले रहे प्रतिभागियों से महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत को अपने जीवन में आत्मसात करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने न केवल भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण व आदर्श नागरिक तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन किया और ओरों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित किया।
नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक प्रियंका ने महात्मा गांधी के आदर्शों व विचारों की महत्त्ता पर संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में महात्मा गांधी के बताए हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाएं तथा आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने प्रभात फेरी में शामिल सभी संस्थाओं व विभागों के प्रतिभागियों का भी धन्यावाद किया।
प्रभात फेरी में जिला ग्रामिण विकास अभिकरण की परियोजना अधिकारी जयंवती ठाकुर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सविन्द्र कायथ तथा खण्ड विकास अधिकारी कल्पा सुश्री ज्ञान प्यारी व अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।