प्रदेश में हो रही भारी बरसात के चलते के जगह-जगह भारी भूस्खलन और मार्ग अवरुद्ध होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इससे जिला सोलन का कुनिहार क्षेत्र भी अछूता नहीं है। यहां रविवार सुबह भारी बरसात के चलते कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर गंभरपुल में भारी भूस्खलन की चपेट में 3 मंजिला मकान आ गया।
गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई भी नही था क्योंकि भूस्खलन होने से कुछ समय पहले मकान मालिक शशिपाल गांव बनोह अपने परिजनों के साथ किसी जरूरी काम से चले गए थे व उनके जाने के करीब आधे के घंटे पश्चात मकान के साथ लगती पहाड़ी दरकने लगी व देखते ही देखते पहाड़ी से भारी मलबा मकान के ऊपर जा गिरा। अगर दुकान खुली होती तो जानी नुक्सान भी हो सकता था क्योंकि दुकान के बाहर अक्सर लोग बैठे रहते थे व कुछ गाड़ियां भी खड़ी रहती थीं लेकिन भूस्खलन होने के दौरान दुकान के बाहर कोई नहीं था। भूस्खलन के चलते लाखों रुपए का नुक्सान होने की बात कही जा रही है।