अर्की
अर्की थाना कुनिहार के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मुख्य आरक्षी महेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी की रिपोर्ट पर कुनिहार थाना में दर्ज किया गया। पुलिस को मुखबर खास से सूचना मिली कि बढलग की ओर से एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी12एल-7902 कुनिहार की ओर आ रही है, जिसे सोमनाथ शर्मा नामक व्यक्ति चला रहा है। यदि उस मोटरसाइकिल की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा/हैरोईन बरामद हो सकता है।
सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मनेशी वर्षा शालिका में नाकाबन्दी कर दी गई। इस दौरान बढलग की ओर से मोटरसाईकिल नंबर एचपी12एल-7902 आई। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालक से उसका नाम व पता पुछा तो उसने अपना नाम सोमदत्त पुत्र घनश्याम, गांव कामल, डाकघर दिग्गल तहसील नालागढ (सोलन) बताया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कुल 4.81 ग्राम चिटटा पाया गया। पुलिस द्वारा एनडी एंड पीएस की धारा 21 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।