करोना वैश्विक महामारी से हुए लॉकडाउन से कुफरी घोड़ा कारोबारियों का प्रतिनिधिमंडल जिला महासचिव शिमला (R) राजेश वर्मा ब्लाक अध्यक्ष ठियोग नरेंन्द्र कंवर, उपाध्यक्ष जिला बलदेव पुरी की अध्यक्षता में
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से मिला और अपनी गुहार लगाई उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से आग्रह किया की हमने पहले जिला प्रशासन और सरकार से भी अपने चौपट हुए कारोबार के लिए मदद की गुहार लगाई थी पर जिला प्रशासन व् सरकार ने हमारी बातों को अनदेखा किया।
घोड़ा यूनियन के प्रधान शेखर शर्मा ने कहा की लॉकडाउन से कुफरी में घोड़ा कारोबार को दो जून की रोटी के लाले पड़ गए हैं लॉक डाउन की वजह से घोड़ा कारोबारी काफी नुकसान हुआ है लॉक डाउन की मार खासकर कुफरी और नालदेहरा के कारोबारियों को पड़ी यहां पर कारोबार पिछले4से 5 महीने से पूरी तरह बंद है ।
उन्होंने कहा कि पहले जहां सीजन टाइम है घोड़ा कारोबारी 1200/1500 सौ दिन का कमाता था अब दो जून की रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है और परिवार को पालने और घोड़ा पालने की मुश्किल हो रही है ।।यूनियन के प्रधान शेखर शर्मा ने कहा कि आज हम कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से मिलकर घोड़ा मालिकों को आ रही आ रही समस्याओं से अवगत कराया है और उनसे भी आग्रह किया है कि वह सरकार से हमारी मांगों को उठाए जिससे घोड़ा कारोबारियों को कुछ राहत मिल सके।
वहीं घोड़ा कारोबारी केदार कंवर ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण घोड़े के लिए चारे की समस्या आ गई है और बेरोजगारी के कारण अब परिवार का पालन पोषण करना और घोड़े के लिए चारे का प्रावधान करना मुश्किल हो गया है।।