जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा के पास एक तेल का टैंकर पल्ट गया है, और सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गया। टैंकर से काफी मात्रा में तेल गिर गया है। जिससे काफी नुक्सान हुआ है।
गनीमत इस बात की रही कि कोई भी जानी नुकसान नही हुआ , हादसे में टैंकर चालक भी सुरक्षित है। जबकि हादसे के बाद टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन मंगवाई गई और टैंकर को सीधा करने का काम शुरु कर दिया है। टैंकर कुछ फिल्मी अंदाज में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और आधा हवा में लटक गया।