जिला की भुंतर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अफीम की भुक्की भारी मात्रा में बरामद की है। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर पुलिस की एक टीम ने बंजौरा के पास नाकेबंदी कर रखी थी और इस दौरान जब एक वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में से 209 किलो 706ग्राम अफीम की भुक्की बरामद की है।
उन्होंने बताया कि इसे पंजाब के दो युवक एक ट्रक नम्बर (पीबी-06-डी-6166) में लेकर जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अफीम की भुक्की को भी पुलिस ने जब्त कर दिया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय सुखदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पूर्वाल आर्यन सदर गुरदासपुर पंजाब, 20 वर्षीय गगनदीप शर्मा पुत्र बचन लाल खाहन गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों अफीम की भुक्की को श्रीनगर से लेकर आए थे। पुलिस आगामी छानबीन करने में जुटी हुई है।