केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय की एकीकृत हस्तशिल्प विकास योजना के तहत हस्त कढ़ाई को विकसित करने के लिए उद्योग विभाग की ओर से हमीरपुर जिला के गांव नाल्टी और कश्मीर में लगभग दो-दो माह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विजय चौधरी ने इन शिविरों का शुभारंभ किया।
शुभारंभ अवसर पर विजय चौधरी ने बताया कि इन शिविरों में स्थानीय पंचायतों की 30-30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें टूल किट, अन्य आवश्यक सामग्री तथा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षण के लिए मास्टर शिल्पकारों की सेवाएं ली जा रही हैं। महाप्रबंधक ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों के दौरान निर्यात संवद्र्धन हस्तकला परिषद (ईपीसीएच) प्रबंधन और तकनीकी परामर्श का कार्य करेगी। उक्त शिविरों के शुभारंभ अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक गुरुलाल नेगी, प्रसार अधिकारी प्रवेश कुमार साहिल, मास्टर शिल्पकार और शिविर की प्रतिभागी महिलाएं भी उपस्थित थीं।










