केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अर्फयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ईज ऑफ डूईंग बिज़नेस में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में ज़बरदस्त उछाल का श्रेय केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की आर्थिक सुधारवादी नीतियों को दिया है। उन्होंने प्रदेश में निवेश, रोज़गार व व्यापार को बढ़ावा मिलने की बात भी कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए नीतिगत फैसलों का सुचारू रूप से क्रियान्वयन हो रहा है।
हिमाचल व केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वर्ष 2015 के मुकाबले वर्ष 2020 में ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश की 10 अंकों की बड़ी छलांग के साथ 7वें स्थान पर पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है व उद्योगों की मांग की पूर्ति और उद्यमियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में देवभूमि सफल रही है।