करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की एम.फार्मा की दो छात्राओं कुसुम परमार और नेहा ठाकुर का एक साल के अनुसंधान प्रशिक्षण के लिए सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर में चयन हुआ है।
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर हिमाचल प्रदेश में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसधान की एकमात्र राष्ट्रीय प्रयोगशाला है। इसमें औषधियों के इतिहास, उत्पत्ति, संग्रह करने की तकनीक, औषधीय गुणों से सम्बंधित सामग्री उपयोग, परिक्षण और संरक्षित करने के तरीके शामिल हैं। विश्वविद्यालय में यह छात्राएं डा.कमलजीत की देखरेख में कार्य कर रही थी।