राजगढ़ 29 दिसंबर । सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दृष्टिगत वीरवार को कोटली में लोक निर्माण विभाग का पीला पंजा चला । इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कोटली में दो मकानों के बाहर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए गए । बता दें राजगढ़ शहर में प्रथम दृष्टया में 59 अतिक्रमणधारियों पर विभाग को पीला पंजा चल रहा है । जिसमें से छुटपुट 30 अतिक्रमण के मामले हटा दिए गए है ं। जिसकी पुष्टि अधीशाशी अभियंता लोनिवि राजगढ़ मंडल राम सिंह ने की है । बताया कि भवन मालिकों को विभाग द्वारा अपने स्तर पर सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे परंतु ऐसा न किए जाने पर विभाग ने स्वयं जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है जिसका बिल संबधित भवन मालिक को दिया जाएगा । अधीशासी अभियंता ने बताया कि निशानदेही के दौरान अतिक्रमण धारकों की संख्या काफी बढ़ रही है जिन पर दूसरे चरण में कार्यवाही की जाएगी । इनका कहना है कि लोगों ने लोनिवि के कहने के बावजूद भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है । माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में सरकारी भूमि से अतिक्रमण को खाली करवाया जा रहा है । उन्होने सभी अतिक्रमण धारकों से पुनः आग्रह किया है कि वह अपने स्तर पर विभाग की भूमि को खाली कर दें ।
इनका कहना है कि राजगढ़ यशवंतनगर रोड, राजगढ़ खैरी और राजगढ़ हाब्बन रोड़ की निशानदेही का कार्य प्रगति पर है । जिन लोगों को विभाग द्वारा करवाई जा रही निशानदेही पर संदेह है वह अपने स्तर पर भी निशानदेही करवा सकते हैं। दूसरी ओर शहर के लोगों का कहना कि अतिक्रमण हटाने बारे विभाग द्वारा पिक एंड चूज का फार्मूला अपनाया जा रहा है जिसके चलते लोगों में रोष व्याप्त है ं।
लोगों का कहना है कि सड़क की चैड़ाई का कोई निर्धारित पैमाना नहीं है । कागजों किसी जगह सड़क की चैड़ाई 12 से 15 मीटर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है । इसी प्रकार पुलिस चैकी राजगढ़ के समीप 27 मीटर का मोड़ दर्शाया गया है जिस कारण काफी लोग प्रभावित हो रहे हैं ।