हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने पड़ोसी राज्यों से परिवहन निगम की बसों में लोगों को लाने पर रोक लगा दी है। बीते तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने और एक की मौत के बाद यह फैसला लिया है। प्रदेश में जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को हिमाचल लाने के लिए के लिए बसें नहीं जाएंगी।
परिवहन निगम ने कोटा और चंडीगढ़ से लोगों को हिमाचल लाने के लिए दर्जनों बसें भेजीं। इनमें हजारों लोगों को घर पहुंचाया गया। अब कोरोना फिर से हिमाचल में पांव पसारने लग गया है। बीते दो दिन पहले सरकार ने बाहरी राज्यों से लोगों को लाने के नए दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। इसमें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बस में पिछले दरवाजे से ही चढ़ने और उतरने का प्लान बनाया।
बस का अगला दरवाजा लॉक रखने, बसों में सीट क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोग ही बिठाने के निर्देश हैं। परिचालक को बस की पहली सीट पर बैठने और चालक की सीट को पीछे और आगे वाले दरवाजे से रस्सियां लगाने को कहा है, ताकि चालक के आसपास की सीटों पर कोई व्यक्ति न बैठे, लेकिन अब कोरोना मामले बढ़ने पर सरकार ने बसें भेजने पर हिलहाल रोक लगाई है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि जब तक प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों को लाने के लिए परिवहन निगम की बसें नहीं भेजी जाएंगी।