कोविड-19 अभी वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है। इस महामारी से हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है, ऐसे में कांगड़ा जिले में हमेशा की तरह पीड़ित मानवता की सेवा में नि:स्वार्थ सेवाभाव से काम कर रही जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने एक बार पुन: अपनी भूमिका को रेखांकित किया है। क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला में स्थापित डैडिकेटिड कोविड केयर अस्पताल में भर्ती रोगियों के लिए सोसायटी ने वाटर प्यूरिफायर, गर्म एवं ठंडे पानी की व्यवस्था करवाई है। सोसायटी के सचिव शर्मा ने बताया कि जैसे ही डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति जोकि सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं, उनके संज्ञान में आया कि इस अस्पताल में वाटर प्यूरिफायर, गर्म एवं ठंडे पानी की सख्त जरूरत है तो उन्होंने तुरन्त रैडक्रॉस को डेडिकेटिड कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला के कोविड वार्ड में आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त जिला रैडक्रॉस सोसायटी डेडिकेटिड कोविड केयर अस्पताल टांडा में भी गर्म तथा ठंडे पानी के वाटर प्यूरिफायर भी स्थापित करने जा रही है। इस आशय का ऑर्डर सम्बन्धित फर्म को भेज दिया गया है। डीसी के अनुसार जिला रैडक्रॉस सोयायटी, कांगड़ा दुख की इस घड़ी मे पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। हमेशा की तरह सोसायटी असहाय, निर्धन तथा जरूरतमंद रोगियों की हमेशा सहायता करती रहेगी।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा ने विश्व रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर, जोनल अस्पताल, धर्मशाला में 2000 फेस मास्क, 500 पेयर दस्ताने, 500 फेस मास्क एन-95, 300 हैंड सैनिटाइजर, 50 फेस सील्ड, 20 प्लस ऑक्सीमीटर, 200 पीपीई किट्स इत्यादि आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया है तथा समय-समय पर रोगियों को फल वितरित करती रहती है। इसके अतिरिक्त सोयायटी ने यहां रोगियों की सुविधा के लिए 10 व्हील चेयर भी मुहैया करवाई हैं।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा के उपाध्यक्ष एवं एडीसी राहुल कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, ऐसे में सभी के सजग रहने की आवश्यकता है। लोगों को इस वायरस से भयभीत न होकर सरकार तथा प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। लोगों को डबल मास्क पहनने चाहिए।










