पीजीआई चंडीगढ़ के एडवांस शिशु केंद्र में कोरोना से 6 माह की बच्ची का निधन हो गया है। मासूम बच्ची 26 घंटे गौरव शर्मा के बाद आखिरकार हार गई। दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक बच्ची की मौत वीरवार रात करीब 1:30 बजे हुई। बच्ची का बुधवार सुबह 11:00 बजे कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आया था। रात को बच्ची को शौच आना बंद हो गया था। मासूम बच्ची को दिल में छेद की सर्जरी को लेकर पीजीआई लाया गया था।
किसी दैनिक अखबार की खबर में इस बात का खुलासा किया गया है कि मासूम बच्ची 9 अप्रैल को पीजीआई में भर्ती की गई थी, जो पंजाब के फगवाड़ा की रहने वाली थी। हालांकि माता-पिता कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आने के बाद 6 माह की रितिका को वेंटिलेटर पर ही रखा गया था। मां को बीच-बीच में मिलने की अनुमति दी जा रही थी। परिवार का आरोप है कि पीजीआई में ही मासूम को कोरोना का संक्रमण हुआ।