लाहौल स्पीति
स्पीति घाटी के लोग लंबे समय से क्याटो से तकलिंगला सड़क का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं शिमला में लाहौल स्पीति ज़िला के कांग्रेस नेता बीरबगत ने विधायक रवि ठाकुर से क्याटो तकलिंगला सड़क को जल्द खुलवाने बारे गुहार लगाई है। कांग्रेस नेता बीरबगत सिंह आज लाहौल स्पीति तथा घाटी के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं। बता दें कि बीरबगत कांग्रेस के पुराने व कद्दावर नेता हैं। हाल ही में जिला में कांग्रेस सरकार बनने के बाद स्पीति तोद घाटी से टीएससी सदस्य पद के लिए निर्विरोध लोसर पंचायत के हंसा गांव के निवासी श्री बीर बगत सिंह का नाम मनोनीत हुआ था।
बहरहाल क्याटो तगलिंगला सड़क को लेकर बीआरओ ने ग्राउंड लेवल पर सर्वेक्षण पूरा कर इसकी डीपीआर मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेजी थी,और केंद्र सरकार का स्पीति घाटी के वर्षों पुरानी मांग को मानने के इस फैसले ने घाटी में आशा और खुशी की नई किरण ला दी है।
कांग्रेस नेता बीरबगत सिंह ने बताया कि क्याटो से तकलिंगला कोरजोक सड़क के बन जाने से हिंदुस्तान तिब्बत सड़क होकर भरतीय सेना साल भर लद्दाख की सीमाओं तक आसानी से पहुंच सकेगी। लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी लेह से सीधे डबललेन मार्ग से जुड़ जाएगा। इस मार्ग की खास बात यह है कि यह ज्यादातर मैदानी और सामान्य पहाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा भारी बर्फबारी के बावजूद यह मार्ग साल भर खुला रहेगा।
उन्होंने बताया कि सेना, पर्यटकों और आम लोगों को मात्र एक 12 हजार फुट ऊंचा तगलिंग-ला दर्रा ही पार करना पड़ेगा। बीआरओ करीब 125 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण कर इसे लदाख के कोरजोक स्थित छो-मौरीरी झील तक निकालेगा। कोरजोक से लेह तक लगभग 211 किलोमीटर सड़क का डबललेन का काम भी चला हुआ है।