गोहर/जंजैहली, 31 जनवरी
सराज के मझाखल गांव में रविवार को दोमंजिला गऊशाला में भीषण आग लग गई, जिससे 5 लाख रुपए के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है।
जानकार के अनुसार जंजैहली के समीप मझाखल में सायं करीब साढ़े 5 बजे एक गऊशाला में अचानक आग भड़क गई। गनीमत यह रही कि जब गऊशाला में आग लगी तो लोगों ने मवेशियों को तुरंत बाहर निकाल लिया था। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरी गऊशाला जलकर राख हो गई।
यह गऊशाला मझाखल गांव में अन्य मकानों के बीचोंबीच थी लेकिन स्थानीय लोगों और अग्निशमन केंद्र थुनाग के कर्मचारियों ने इन्हें जलने से बचा लिया।
एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि आग लगने से 5 लाख रुपए का नुक्सान आंका गया है। गऊशाला ओम प्रकाश और मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह, पुरुषोत्तम पुत्र शुपी व जगत राम पुत्र छेत्रु गांव मझाखल की सांझी थी। उधर, जंजैहली पुलिस ने भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।